south africa women vs england women : 2025 वर्ल्ड कप के चौथे मैच में इंग्लैंड महिला टीम के सामने साउथ अफ्रीका महिला टीम ने घुटने टेक दिया | स्मिथ के 3 विकेट, शार्लेट डीन, सोफी एक्लेस्टोन और नैट स्किवर-ब्रंट ने दो-दो विकेट के सामने साउथ अफ्रीका 69 रन पर ढह गयी | एमी जोन्स के 42 रनों के बदौलत इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया |
दूसरी पारी England Women का चेज़
south africa women vs england women : 70 रनो के लक्षय का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम ने इसे महज 14.1 ओवर में पूरा कर लिया इनके दोनों सलामी जोड़ी में धमाकेदार शुरुआत करी टैमी ब्यूमोंट 17 रन बनाकर नाबाद रही जिसमे 2 चोके लगाई और एमी जोन्स 42 रन की नाबाद पारी खेली पारी के दौरान 6 चोके शामिल थे इंग्लैंड महिला ने इस मैच को 10 विकेट से जीतकर 2025 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की | साउथ अफ्रीका की ओर से किसी को विकेट नही मिला |
प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच इंग्लैंड की लिंसी स्मिथ को चुना गया जिन्होंने 3 अहम विकेट झटके।
read more
pak vs ban women पाकिस्तान महिला टीम पहले ही मैच बांग्लादेश महिला टीम के सामने घुटने टेक दिए
south africa women vs england women : पहली पारी
south africa women vs england women : इंग्लैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला लिया साउथ अफ्रिका महिला टीम की ओर से ओपन करने लौरा वूल्वार्ड्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, की सलामी जोड़ी आयी | साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही दोनों ओपनर 3.1 ओवर में 12 रन पर आउट हो गये दोनों ने 5-5 रन बनाये सुने लूस 2, मरिज़ाने कैप 4 रन बनाकर दोनों सस्ते में निपट गये | साउथ अफ्रीका ने 19 रन 4 खो दिए थे ऐनीके बॉश 6 बनाई सीनालो जाफ्टा 22, क्लोए ट्रायन 2, नादिन डी क्लर्क 3, मसाबाता क्लास 3, अयाबोंगा खाका 6, नोंकुलुलेको म्लाबा 3 रन बनाकर आउट हो गये विकेट का पतन रुका नही और पूरी टीम महज 69 रन पर आल आउट हो गयी इंग्लैंड की ओर से , लिंसी स्मिथ सबसे अधिक 3 विकेट लि , शार्लेट डीन, सोफी एक्लेस्टोन और नैट स्किवर-ब्रंट ने दो-दो विकेट लिए ,वही लॉरेन बेल को एक सफलता मिला
south africa women vs england women : प्लेइंग 11
इंग्लैंड महिला टीम (प्लेइंग XI): टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीदर नाइट, नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंक्ली, एम्मा लैम्ब, ऐलिस कैप्सी, शार्लेट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (प्लेइंग XI): लौरा वूल्वार्ड्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, मरिज़ाने कैप, ऐनीके बॉश, सीनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लोए ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा।
south africa women vs england women : – चौथा मुकाबला, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025
मैच: इंग्लैंड महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला (4th Match)
टूर्नामेंट: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025
तारीख: शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025
समय: दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
स्थान: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
south africa women vs england women : पिच रिपोर्ट
केटी मार्टिन और कार्लोस ब्रैथवेट ने बताया कि अच्छी खबर यह है कि आसमान साफ है। पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई थी। ग्राउंड की बाउंड्री 67 मीटर डाउन द ग्राउंड, 53 मीटर और 61 मीटर स्क्वेयर है। पिच पर हरी घास मौजूद है और कुछ दरारें भी हैं। ऐसे में स्पिन गेंदबाज़ों की अहम भूमिका हो सकती है, जैसा कि पहले मैच में देखने को मिला था।
south africa women vs england women : साउथ अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच 2025 वर्ल्ड कप का 4th मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में हो रहा है दोनों टीम चाहेगी की जीत के साथ शुरुआत करे पिछले 10 मैचों में इंग्लैंड महिला ने 8 मैच जीते है वही साउथ अफ्रीका महिला टीम बस दो मैच ही जीत पाई है |