SL VS HKC ASIA CUP एशिया कप के 8वा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका बनाम होन्ग कोंग का आमना सामना था |किसी भी हाल में ये मैच होन्ग कोंग को जितना जरूरी था अगर हारे तो एशिया कप से बाहर हो जाते कुछ ऐसा ही हुआ | श्रीलंका ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर होन्ग कोंग को एशिया कप से बाहर कर दिया |
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम SL VS HKC ASIA CUP एशिया कप
टॉस हुआ तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला लिया होन्ग कोंग के ओपनर के बीच 41 रन की सझेदारी हुई जीशान ने 23 रन बनाकर 41 रन पर आउट हो गये हयात ने केवल 4 रन बनाकर आउट हो गये उसके बाद अंशुमन रथ और निजाकत खान के बीच 61 रन की एक अच्छी पार्टनरशिप हुआ अंशुमन रथ ने 48 रन बनाकर 118 रन पर आउट हो गये उसके बाद निजाकत खान ने पारी को सम्भला और 52 रन की एक शानदार पारी खेली और टीम को 149 के स्कोर तक ले गये |
SL VS HKC ASIA CUP श्रीलंका की पारी
श्रीलंका की टीम 150 रनों का पीछा करने उतरी मेंडिस ने 3 ओवर की आखरी बोल पर 11 रन बनाकर वापस लौट गये | निस्संका ने कमिल के साथ मिलकर 36 रन जोड़े कमिल ने भी 19 रन ही बना पाए |कुसल परेरा ने निस्संका के साथ 56रन की सझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले गये | निस्संका ने 68 रन बनाकर 119 के स्कोर पर आउट हो गये | उसके बाद शानाका 6 ,असलंका 2 परेरा 20 रन बनाकर 9 बोल के अंदर 4 विकेट गवा दिए | हसरंगा ने 9 बोल पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाये |
SL VS HKC ASIA CUP प्लेयर ऑफ़ द मैच
पाथुम निस्संका के 68 रन की शानदार पारी की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया |
SL VS HKC ASIA CUP मैच का हाल
होन्ग कोंग के लिए निज़ाकत खान ने 52 रन की पारी खेली |
अंशुमन रथ ने 48 रन बनाये अपने फिफ्टी से केवल 2 रन चुक गुए
चमीरा ने 2 विकेट लिए
हसरंगा और शानाका ने 1-1 विकेट लिए |
निस्संका ने लगातार दो मैच में दो अर्ध शतक लगये |
हसरंगा ने ताबा तोड़ 9 बोल पर 20 रन जोड़े
मुर्तजा ने 2 विकेट लिए
एहसान,एजाज़ और शुक्ला ने 1-1 विकेट लिए