PAK vs AFG Final T20 पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच आज यानि रविवार 7 सितम्बर को शारजाहा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा | दोनों टीम चाहेगी की फाइनल जीतकर एशिया कप में एंट्री करे | ट्राई सीरीज में तीन टीम थी | पाकिस्तान ,अफगानिस्तान और UAE जो की UAE पहले ही बाहर हो गयी है और फाइनल के लिए आज बाकी दोनों टीम आपस में भिड़ेगी |
PAK vs AFG: T20 हेड टू हेड आँकड़े और रिकॉर्ड
अब तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कुल 9 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में पाकिस्तान ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि अफगानिस्तान 4 बार विजयी रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि इनमें से ज्यादातर मुकाबले शारजाह में हुए हैं। शारजाह में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं और अफगानिस्तान ने 3 बार जीत दर्ज की है। आज का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो गया है।
PAK vs AFG फाइनल – मैच कब और कितने बजे से शुरू होगा?
PAK vs AFG Final T20 पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला आज शारजाह में आयोजित होगा। यह रोमांचक मुकाबला भारतीय समयानुसार (IST) शाम 8:30 बजे से शुरू होगा। वहीं, स्थानीय समय (यूएई) के अनुसार मैच 7:00 बजे शाम से खेला जाएगा।
PAK vs AFG Final T20 – दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), सेदिकुल्लाह अतल, रसूली, मोहम्मद नबी, अज्मातुल्लाह ओमार्जई, करीम जनत, राशिद खान(कप्तान), नूर अहमद, फजलहक फारूकी, ऍम घज़न्फर.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI:साहिबजादा फरहान, सईम अय्यूब, फखर जमांन, कप्तान सलमान अली आगा, हसन नवाज, विकेटकीपर मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।
PAK vs AFG Final T20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया | पाकिस्तान की बैटिंग की शुरुआत अच्छी नही रही और पहले ओवर में फरहान ने अपना विकेट गवा दिया | उसके बाद सीनियर खिलाड़ी फखर ज़मान बैटिंग करने अये और अयूब के साथ मिलकरकुछ अछे शार्ट लगये लेकिन अयूब ने 49 रन पर विकेट खो दिया | और 51 पर ज़मान ने भी अपना विकेट खो दिया दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम एक दम बिखर गयी |
पाकिस्तान के लिए किसी ने कुछ अच्छा स्कोर नही बनाए और टीम कैसे भी करके 140/8 तक पहुची |
ज़मान और सलमान
PAK vs AFG Final T20 सलमान और ज़मान ने मिलकर अपने टीम के लिए जादा तो नही लेकिन 27 और 25 रन जोड़े और टीम को 140 के पार ले गये |
राशिद और नूर अहमद
PAK vs AFG Final T20 राशिद और अहमद ने मिलकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दिया और किफायती बोलिंग की दोनों ने मिलकर 8 ओवेरो में सिर्फ 55 रन दिए और महत्वपूर्ण 5 विकेट लिए |अहमद ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए | और राशिद खान ने भी 3 विकेट लिए |
PAK vs AFG Final T20 अफगानिस्तान जब टारगेट के पीछा करने उतरी तो सबको लगा था | स्कोर जादा बड़ा नही है | अफगानिस्तान बैटिंग सोची होगी की मैच को आसानी से जीत जायेगे | लेकिन पाकिस्तान के पास बोलिंग लाइनअप में मजबूती थी | पाकिस्तान ने मैच में dominate नही किया था लेकिन 2nd इंनिग में शुरु से dominate किया | अफगानिस्तान को गेम में आने का मौका नही दिया और 66 पर ही समेट दिया |
नवाज़ , मुकीम और अबरार अहमद
PAK vs AFG Final T20 नवाज़ , मुकीम और अबरार अहमद ने मिलकर किफायती बोलिंग की और अफगानिस्तान को 66 पर ही समेट दिया | इन्होने 10.5 ओवर किये और 9 विकेट लिए |
नवाज़ ने 4 ओवेरो में 19 रन देकर 5 विकेट लिए | ओही मुकीम ने 2.5 ओवेरो में 9 रन देकर 2 विकेट लिए |अहमद ने भी 2 विकेट लिए |