धोनी का क्रिकेट में नया अंदाज जींस टी शर्ट पहनकर उतरे मैदान पर फैंस को देखने को मिला धोनी का न्यू अंदाज

Ms dhoni

Ms Dhoni  भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ये एक बार फिर सुर्खियों में आये है इस बार मैदान पर नही बल्कि अपने नये अंदाज में फैंस के जबरदस्त रिस्पान्स के कारण गुरवार को धोनी मदुरै के चिंतामणि के पास बने बेलाम्ल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया

इस बार हाजारो फैंस अपने चहिते कैप्टन कूल का एक न्यू अंदाज देखा

तमिलनाडु का दूसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के सहयोग से ‘वेलाम्मल एजुकेशनल ट्रस्ट’ द्वारा विकसित स्टेडियम तक ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 325 करोड़ रुपये की लागत से बना यह स्टेडियम मदुरै में चिंतामणि रिंग रोड पर वेलाम्मल अस्पताल के पास 11.5 एकड़ में फैला है और इसमें 7,300 लोगों के बैठने की क्षमता भविष्य में इसे 20000 तक बढ़ाने की योजना है यह स्टेडियम south भारत में क्रिकेट के एक नये हब के रूप में देखा जा रहा है और स्थनीय खिलाडियों को विश्वस्तरीय मंच प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है

पहली बार मदुरै पहुचे Ms Dhoni

Ms Dhoni मदुरै में यह धोनी का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था और इनका स्वागत किसी सुपर स्टार से काम नही था धोनी मुबई से एक निजी प्रिवेट जेट करने मदुरै पहुचे जहा एयरपोर्ट पर हजारो फैंस इनका एक झलक पाने उमड़ पड़े वही अपनी पहचान वाली जर्सी 7 नंबर वाली सफेदकार से स्टेडियम पहुचे पुरे रस्ते में फैंस धोनी धोनी के नारे लगा रहे थे भिंड को सम्भालने के लिए पुलिस फ़ोर्स को भी तैनात किया गया था धोनी की मौजूदगी से पूरा मदुरै शहर क्रिकेटीया में डूबा गया

जींस-टी शर्ट में नजर अये कैप्टन कूल Ms Dhoni

उद्घाटन समारोह के दौरान धोनी ने अपने ट्रेडमार्क कूल स्टाइल में फैन का दिल जीत लिया इन्होने ब्लैक टी शर्ट ग्रे जींस में बेहद सहज अंदाज में बल्ला उठाया ओर दर्शकों की ओर मुस्कराते हुए हाथ हिलाया उनका ये स्टाइल सोशल मीडिया पर कूब ट्रेंड हो रहा है

बेलाम्ल क्रिकेट स्टेडियम का लागत और क्षमता क्या है ?

यह स्टेडियम लगभग ३०० करोड़ रूपए के लागत से बना है और फ़िलहाल दर्शको की क्षमता 7,300 है जिसे भविष्य में 20000 तक बढ़ाने की योजना है

बेलाम्ल क्रिकेट स्टेडियम कहा स्तिथ है ?

बेलाम्ल क्रिकेट स्टेडियम तमिलनाडु के मदूरै जिले में जिंतामणि के पास स्तिथ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *