साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच हो रहे वनडे मैच के बीच क्रिकेट जगत में छाया शनाटा मोहित शर्मा ने कर दी अचानक सन्यास की घोषणा

Mohit Sharma announced Retirement मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

Mohit Sharma announced Retirement : भारतीय टीम के तेंज गेंदबाज मोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच चल रहे दुसरे वनडे मैच के बीच में 37 के उम्र ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दिया है | इहोने भारत के लिए कुल 25 वनडे मैच खेले है और 31 विकेट लिए है , टी20 में 8 मैच ही खेले है उसी में 6 विकेट भी हासिल किये है , आईपीएल में 120 मैच में 134 विकेट झटके मोहित शर्मा ने संयास की जानकरी अपने सोशल मीडिया पर जारी की और एक लम्बा चौड़ा पोस्ट के जरिये क्रिकेट को बेहद दिल से अलविदा कहा |

MOHIT SHARAMA

मोहित शर्मा ने अपने instagram पर लिखा की आज मैं पुरे दिल से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कर रहा हूँ , हरियाणा से लेकर इंडिया की जर्सी से होकर आईपीएल में खेलना में सपने से कम नही रहा है मैं उन सभी हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन को बहुत-बहुत धन्यवाद. और अनिरुद्ध सर का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिनके लगातार गाइडेंस और मुझ पर विश्वास ने मेरे रास्ते को इस तरह से बनाया जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता |

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohitmahipal Sharma (@mohitsharma18)

मोहित ने ये भी लिखा बीसीसीआई, मेरे कोच, टीम मनगेमेंट ,आईपीएल फ्रेंचाइजी, सपोर्ट स्टाफ और मेरे सभी दोस्तों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. अपने पत्नी को खास धन्यवाद दिया कहा की मेरे हर दुःख , सुख , मेरे गुस्से और मेरे मूड स्विंग्स को सम्भला और मेरे हर मोड़ पर साथ दिया इसके लिए मैं अपने पत्नी का हमेशा आभार रहूँगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *