भारत T20I टीम का ऐलान: BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 स्क्वाड घोषित किया, दो दिग्गज खिलाड़ियों की हुई धमाकेदार वापसी

India vs South Africa 2025 T20I squad India vs South Africa 2025 T20I squad image source ( BCCI )

India vs South Africa 2025 T20I squad : साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच 9 दिसम्बर से शुरु होने वाले टी20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज यानि की 3 दिसम्बर को टीम घोषणा कर दी है जिसमे सूर्य कुमार यादव को कप्तान और गिल को vice कप्तान का रोल मिला है टीम में गिल के साथ दिग्गज आल राउंडर हार्दिक पंड्या की भी वापसी हुई है |

Hardik Pandya comeback 2025 हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी

इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर माने जाने वाले हार्दिक पांड्या भी मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार थे , उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था , अब लगभग दो महीने के लंबे अंतराल के बाद वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार है , अब 9 दिसम्बर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टार्ट होने टी20 मैच के लिए रेडी हो गये है और इनका अहम रोल होगा , इसी के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ये घोषणा की है , की हार्दिक पंड्या अब फिट हो गए है वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खलेंगे |

Shubman Gill vice-captain गिल की वापसी

India vs South Africa 2025 T20I squad साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोल्कता टेस्ट मैच में चोट लगने के करण वह दुसरे टेस्ट और तीनो वनडे से वहार हो गये थे , लेकिन वह रिकवरी करके फिट हो चुके है , साउथ अफ्रीका के गेंदबाजो से लड़ने के लिए तैयार हो गये है |

T20I squad India 2025 भारत की T20I श्रृंखला के लिए टीम

कप्तान (C): सुर्यकुमार यादव

उप-कप्तान (VC): शुभमन गिल*

बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या

विकेटकीपर (WK): जितेश शर्मा, संजू सैमसन

स्पिन/फास्ट गेंदबाज: अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर

India vs SA T20 schedule

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 2025 (T20I श्रृंखला)

क्रमांक दिन तारीख समय मैच स्थल
1 मंगलवार 09-दिसंबर-25 7:00 PM 1st T20I कटक
2 गुरुवार 11-दिसंबर-25 7:00 PM 2nd T20I न्यू चंडीगढ़
3 रविवार 14-दिसंबर-25 7:00 PM 3rd T20I धर्मशाला
4 बुधवार 17-दिसंबर-25 7:00 PM 4th T20I लखनऊ
5 शुक्रवार 19-दिसंबर-25 7:00 PM 5th T20I अहमदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *