india a vs bangladesh a : ACC मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 सेमी फाइनल मैच सुपर ओवर में बांग्लादेश A ने भारत A को हराकर फाइनल में जगह बना ली है | हबीबुर सोहन ने कमाल की 65 रन की पारी खेली जिसके बदौलत बांग्लादेश A ने 195 रन का स्कोर खड़ा किया |
ACC मेंस एशिया कप राइजिंग star 2025 सेमी फाइनल का पहला सेमीफाइनल मैच आज इंडिया A वर्सेस बांग्लादेश A के बीच दोहा में खेला जाएगा । दोनों टीम ग्रुप स्टेज में तीन मैच में दो-दो जीत के साथ इस सेमीफाइनल में आए हैं। सबकी निगाहें आज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर होगी।
india a vs bangladesh a : बांग्लादेश की बल्लेबाजी
भारत भारत में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी हुई पहले विकेट के लिए 43 रंग की साझेदारी की। हबीबुर रहमान 65 रन की कमल की पारी खेली। परी के दौरान 5 छक्के और तीन चौके लगाएं। उनके पार्टनर जीशान अलम ने 14 गेंदों मैं 26 रन की पारी खेली। जवाद अबरार ने 19 गेंद में केवल 13 रन बना पाए । कप्तान अकबर अली ने केवल 9 रन बना सके । अबू हैदर खाता भी नहीं खोल सके। असम मैहरूब 6 नंबर पर आकर मात्र 18 गेंद में 48 रन की पारी खेली जिसमें छह छक्के और एक चौके लगाए । यासिर अली ने भी 9 गेंद में 17 रन बनाए जिसके चलते बांग्लादेश ने भारत के सामने 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में गुरप्रीत सिंह ने दो विकेट झटके । हर्ष दुबे नमन धीर रमनदीप सिंह और सुयांश शर्मा इन्होंने भी एक-एक विकेट लिए ।
india a vs bangladesh a : भारत की बल्लेबाजी
195 रन का विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी हुई वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 15 गेंद में 38 रन की पारी खेली पारी के दौरान चार छक्के और दो चौके भी लगे। प्रियांशु आर्य ने भी तवा तोड़ 23 गेंद में 44 रन की पारी खेली । इन्होंने भी तीन छक्के और चार चौके लगाए । नमन धीर केवल सात रन बना सके। कप्तान जितेश शर्मा मैं 23 गेंद में 33 रन बनाए । निहाल बडेरा ने नाबाद 29 बॉल में 33 रन बनाए |
रमनदीप सिंह ने 11 गेंद में 17 रन बनाए। आशुतोष शर्मा ने 6 गेंद में 13 रन बनाकर। हर्ष दुबे ने लास्ट बॉल पर तीन रन बनाकर मैच को टाई कराया । बांग्लादेश की ओर से बोली में अबू हैदर ने दो विकेट लिए । और रकीबुल हसन ने भी दो विकेट लिए। अब्दुलगफ्फार और रिपॉन मोंडल एक-एक विकेट लिए ।
दोनों टीमो का प्लेइंग 11
Bangladesh A टीम:
हबीबुर सोहन, जिशान आलम, जावाद अबरार, अकबर अली (c/wk), अंकोन, यासिर अली, मेहरोब, रॉनी, रकीबुल, सकलैन, रिपॉन.
India A टीम:
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, निहाल वाधेरा, जीतेश शर्मा (c/wk), हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, वैशाख, गुरजपनीत, सुयश शर्मा.