Ind W vs Sl W odi world cup 2025 : वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को 59 रन से हरा कर वर्ल्ड कप की शुरुआत की |दीप्ति और अमनजोत के अर्धशतकिय पारी खेली |
Ind W vs Sl W odi world cup 2025 : भारत ने ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार शुरुआत की। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 59 रनों से हराया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला बारिश के कारण छोटा हुआ, जिसमें तीन ओवर की कटौती हुई। श्रीलंका ने निर्धारित लक्ष्य 271 रनों का पीछा करते हुए 45.4 ओवर में 211 रन बनाए।
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अर्धशतक के साथ तीन महत्वपूर्ण विकेट भी झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। स्नेह राणा और श्री चरण ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और प्रतिका रावल ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट के संयुक्त मेज़बान भी हैं।
Ind W vs Sl W odi world cup 2025 : दूसरा इंनिग
ind-w-vs-sl-w-odi-world-cup-2025 : DLS के मुताबित श्रीलंका महिला टीम को 271 का टारगेट मिला था टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ अच्छा नही रहा उनका पहला विकेट हसिनी परेरा ने सिर्फ (14) रन बना सकी और 6.4 ओवर में क्रांति गौड़ का शिकार हो गयी चामरी अटापट्टू (43) रन बनाई जिसमे चार चोके तीन छके, हर्षिता समरविक्रमा (29), विश्मी गुणारत्ना (11), कविशा दिल्हारी (15), निलाक्षी डी सिल्वा,(35) अनुश्का संजीवनी(6),सुगंडिका कुमारी,(10)अचिनी कुलसूरिया(11) बनाई पाए पूरी टीम 45.4 ओवर में सिमिट गयी | भारत की और से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट, स्नेह राणा 2 श्री चरनी 2, और अमनजोत,रावल क्रांति गौड़ ने एक -एक विकेट लिए | भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले को 59 रन से जीत लिए |
Ind W vs Sl W odi world cup 2025 : पहला इंनिग
ind-w-vs-sl-w-odi-world-cup-2025 : श्रीलंका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया भारत महिला टीम की ओर से ओपन पर युआ प्रतीक रावल के साथ स्मृति मंधना आयी | मंधना ने कुछ खास पारी नही खेली केवल 10 बोल पर 8 रन बना सकी उदेशिका प्रभोदनी ने उन्हें 3.2 ओवर में भारत को पहला झटका दिया |रावल और हर्लिन देओल ने दुसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े | रावल ने 59 बोल में 37 रन बनाई जिसमे 3 चोके और 1 छका शामिल था |हर्लिन देओल अपने अर्धशतक से केवल 2 रन से चुक गयी 48 रन पर आउट हो गयी उन्होंने अपने पारी में 6 चोके जड़े | कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रन , जेमिमा राड्रिग्स ने खाता नही खोल सकी | दीप्ति शर्मा ने 53 रन की शानदार पारी खेली जिसमे 3 चोके थे |ऋचा घोष 2 रन बना पाई सातवे विकेट के लिए दीप्ति और अमनजोत कौर ने 103 रन की पार्टनरशिप करी अमनजोत कौर 56 बोल में 57 रन बनाई जिसमे 5 चोके , 1 छके मौजूद था | स्नेह राणा ने भी 15 बोल में 28 रन की ताबा तोड़ पारी खेली और नाबाद रही | भारतीय महिला टीम ने अपने 47 ओवर में 269/8 रन बनाये | भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को 270 रन का टारगेट दिया | श्रीलंका की और से इनोका राणावीरा ने चार उदेशिका प्रभोदनी ने दो और अचिनी कुलसूरिया,चामरी अटापट्टू एक -एक विकेट लिए |
Ind W vs Sl W odi world cup 2025 : playing 11
श्रीलंका महिला टीम: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ना, कविशा दिल्हारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुश्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसूरिया, सुगंडिका कुमारी, उदेशिका प्रभोदनी, इनोका राणावीरा।
भारत महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हर्लीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरनी।
READ MORE
PAK vs AFG Final T20: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान फाइनल मैच टाइम, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI
Ind W vs Sl W odi world cup 2025 पिच रिपोर्ट
ind-w-vs-sl-w-odi-world-cup-2025 : यहाँ की सीमाएँ 54 मीटर और 59 मीटर की हैं, जबकि सीधे मैदान के नीचे की दूरी 67 मीटर है। पिच सख़्त है और बल्लेबाज़ों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। हालांकि शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिल सकती है, ऐसा मानना है।
Ind W vs Sl W odi world cup 2025 : भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान है हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी | भारत महिला टीम अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप नही जीती है | भारत दो बार वर्ल्ड कप के पास गयी है लेकिन उपविजेता बन कर रह गयी है | वही श्रीलंका की टीम आठ साल अंतराल बाद वर्ल्ड कप में आ रही है भारत महिला टीम श्रीलंका महिला टीम के सामने दबदबा रहा है दोनों टीमो के बीच अभी तक 35 मैच खेले गये है जिसमे भारतीय महिला टीम को 31 मैच में जीत मिली है श्रीलंका महिला टीम को बस 3 मैच में 1 मैच बेनतीजा रहा
Ind W vs Sl W odi world cup 2025 : आज यानि की 30 सितम्बर 2025 को ODI वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत महिला vs श्रीलंका महिला के बीच पहला मैच असम गुवाहाटी के बरसापरा क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है | मेजबान चाहेगी की अपने वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ करे