Haris Rauf Guilty : एशिया कप 2025 के सुपर -4 राउंड में भारत vs पाकिस्तान के मैच के दौरान हुए विवादों ने क्रिकेट जगत में खूब हलचल मचा है दोनों क्रिकेट बोर्ड ने दोनों टीम के खिलाडियों के खिलाफ ICC से शिकायत की है | जिसके चलते 25 सितम्बर को सूर्य कुमार यादव आईसीसी की सुनवाई में शामिल हुए थे जहा इन्हें फटकार लगई गयी थी |साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की थी जिस पर आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है
Haris Rauf Guilty : पाकिस्तान खिलाडियों पर आईसीसी का बड़ा फैसला
Haris Rauf Guilty : साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ भारत के खिलाफ सुपर-4 के मैच में उकसाने वाले हरकत की थी साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी पूरा करने के बाद गन सेलिब्रेशन किये थे| वही हारिस रऊफ ने विमान गिरने जैसे इशारा किया था जिसके चलते आईसीसी की और से हारिस रऊफ पर आक्राकम इशारे और अनुचित व्यवहार के लिए उनकी मैच फ़ीस की 30% जुर्मना लगाया गया है और साहिबजादा फरहान की उनके गनशाट जश्न के लिए केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है | हारिस रऊफ की ये हरकत खेल भावना के खिलाफ थी जिसके चलते उन पर जुर्माना लगया गया है उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजी के दौरान लड़ाकू विमान गिरने जैसा इशारा किये थे जिससे भारतीय पक्ष में सवेंदनशील और उतोज्क करारदिया था ICC ने इस मामले की जाच की और रऊफ की हरकते को दंडित करने का फैसला किया हालाकि हारिस रऊफ को बैन नही किया ऐसे में भारत के खिलाफ फाइनल मैच खेल सकते है |
साहिबजादा फरहान ने क्या किया था ?
Haris Rauf Guilty : साहिबजादा फरहान सुपर-4 के इस मैच में एक शानदार पारी खेली थी उन्होंने 45गेंद पर 58 रन बनाये थे |लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने गनशोर्ट जैसा सेलिब्रेशन किये थे यानि की उन्होंने मैदान में बंदूक चलाने जैसा इशारा किया था पहलगाम हमले और भारत के आपरेशन सिंदूर के संदर्भ में यह जश्न सवेदंशील मन गया जिसके चलते ICC ने इन्हें चेतावनी दी है की आप आगे से ऐसी हरकत या जश्न ना करे |