ENG VS AUS LIVE 2ND ASHES TEST DAY 1 : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच एशेज सीरीज का दूसरा मैच आज 4 दिसम्बर (गुरुवार) को सुबह 9 :30 पर ब्रिसबेन गब्बा के मैदान पर स्टार्ट हुआ टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बैटिंग करने का फैसला लिया , इस एशेज ने ऑस्ट्रेलिया 1-0 से लीड कर रही है , इंग्लैंड को ये मैच जितना जरूरी होगा नही तो एशेज में बहुत पीछे हो जायेंगे |
ENG VS AUS LIVE 2ND ASHES TEST DAY 1 : रूट की शतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब हई , पहले ओवर में स्टार्क ने बेन डकेट के रूप में बड़ी झटका दिला दिया स्टार्क ने पहले ओवर के आखरी बोल पर डकेट को लाबुशचंगे के हाथो स्लिप में कैच कराया बेन डकेट ने खाता भी नही खोल पाए , ओली पोप को भी स्टार्क ने तीसरे ओवर में कैर्री के हाथो कैच आउट करा दिया , ओली पोप भी बिना खाता खोले आउट हो गये ,स्टार्क ने लगतार दुसरे ओवर में इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया ,
जैक क्रोव्ली और रूट ने मिलकर पारी को सम्भाला और स्टार्क के सामने खड़े रहे दोनों ने मिलकर 117 रन की पार्टनरशिप की ,जैक क्रोव्ली ने 76 रन की पारी खेली जिसमे 11 चौके लगाए , नेसेर का शिकार हुए , रूट ने नाबाद 135 रन बनाकर क्रिच पर अभी मौजूद है , हैरी ब्रूक ने 31 रन ही बना पाए , कप्तान 19 रन पर रन आउट हो गये , स्मिथ भी खाता नही खोले , विल जैक ने 19 रन बनाकर जल्दी पवेलियन चले गये गुस 4 और कार्स 0 रन बनाये आर्चर ने रूट का साथ देते हुए 32 रन बनाकर नाबाद रहे | पहले दिन के समाप्ति पर इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 325 रन बना ली है |
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखया और 6 विकेट लेकर सबसे सफल रहे , बोलैंड और नेसेर को एक-एक विकेट मिला
AUS VS ENG 2ND TEST DAY -1 PALYING 11
AUS 11 ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जेक वेदराल्ड, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट
ENG 11 इंग्लैंड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर