ban vs pak : एशिया कप के नाकआउट मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हरा कर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली |
ban vs pak : 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहले ओवर में ही झटका लग गया था इमॉन खाता नहीं खोल सके |अफरीदी को पहली सफलता मिली। तौहीद ने 10 बोल में 5 रन बनाकर अफरीदी का शिकार बने | हरिस रौफ ने सैफ को पवेलियन भेजा | सैफ ने 15 बोल में 18 रन बनाये | मेहदी हसन 10 बोल में 11 रन बनाये | नुरुल हसन 21 बोल में 16 रन बनाए | कप्तान जाकिर ने 9 बोल में 5 रन बना सके | राशिद 16 और तंजीम ने 10 रन बनाये समिमि ने सबसे सर्वाधिक 30 रन बनाये | पाकिस्तान की ओर से अफरीदी और रौफ ने 3-3 विकेट झटके | अयूब और नावाज़ ने 2 और 1 शिकार किये |
ban vs pak : एशिया कप के सुपर -4 के मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने को बुलाया पाकिस्तान की और से ओपन पर फखर और फरहान है पहले ओवर में ही तस्कीन अहमद ने फरहान का विकेट ले लिए | फरहान के 4 रन बनाये | दुसरे ओवर में एक बार फिर अयूब फ्लाप रहे और बिना खाता खोले ही आउट हो गये | उसके बाद फखर और सलमान ने थोड़ी देर बैटिंग की लेकिन 6 ओवर के तीसरी बोल पर फखर 13 रन पर राशिद अहमद का शिकार हो गये फखर ने 13 रन , सलमान 19 और तलत 3 रन बनाकर आउट हो गये पाकिस्तान की टीम 10 ओवर में केवल 49 रन ही बना पाई |शाहीन ने 19 बना पाए | 71 पर 7 विकेट गिरने के बाद
हारिस और नावाज़ ने सतवे विकेट के 38 रन जोड़े सबसे जादा हारिस 31 और नावाज़ ने 25 रन बनाये और टीम को 20 ओवर में 135 तक ले गये | बांग्लादेश की ओर से तस्कीन ने 3 विकेट झटके |मेहदी हसन और राशिद ने 2 -2 शिकार किये | मुत्फिजुर को 1 सफलता मिली |
ban vs pak : प्लेइंग 11
बांग्लादेश: सैफ हसन, इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हसन, जाकेर अली (कप्तान/विकेटकीपर), नुरुल हसन, महेदी हसन, रिषाद हसन, तास्किन अहमद, तंज़ीम साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फर्हान, फखर ज़मान, साइम अय्यूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलात, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ban vs pak : पिच रिपोर्ट
पिच पर घास की अच्छी परत दिखाई दे रही है। गेंद कुछ घूम भी रही है। स्विंग और सीम गेंदबाज़ों को मूवमेंट मिला है। नमी की वजह से गेंद को और भी मूवमेंट मिल सकता है। हवा में भी कुछ है। शुरुआती ओवरों (पावरप्ले) में बहुत ज़्यादा विकेट नहीं गंवाने चाहिए। बाद में स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है।” – वकार यूनिस और साइमन डूल, पिच रिपोर्ट
ban vs pak : H2H रिकॉर्ड
कुल खेले गये मैच
पाकिस्तान ने जीते 7
बांग्लादेश ने जीते 3
ban vs pak : एशिया कप 2025 सुपर -4 जैसे की बता दी की एशिया कप अपने आखरी चरण पर बस 2 मैच है उसके बाद फाइनल होगा | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश आपस में बिड़ेगी बता दू की आज जो जीतेगा वह भारत के साथ 28 सितम्बर को दुबई में फाइनल खेलेगी जो हारा वह सीधा घर के लिए रवाना हो जायेगा | बांग्लादेश ने तीन बदलाव किया और पाकिस्तान ने एक भी बदलाव नही किया |