AUS VS ENG 2nd TEST DAY-2 : दुसरे दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 378 रन बनाकर 44 रन की लीड ले चुकी है |

AUS VS ENG 2nd TEST DAY 2 AUS VS ENG 2nd TEST DAY 2

AUS VS ENG 2nd TEST DAY 2: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच एशेज सीरीज का दूसरा मैच आज 4 दिसम्बर (गुरुवार) से सुबह 9 :30 पर ब्रिसबेन गब्बा के मैदान पर खेला जा रहा है , पहले दिन के खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 325 रन बना चुकी थी रूट नाबाद 135 रन और जोफ्रा आर्चर 32 रन पर नाबाद थे , ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 6 विकेट लिए थे

AUS VS ENG 2ND ASHES TEST DAY 2 : दुसरे दिन के खेल शुरु हुआ तो इंग्लैंड सिर्फ 9 रन बना पाई जोफ्रा ने 38 रन बनाकर brenden dogget का शिकार हो गये , दुसरे क्रिच पर रूट 138 रन बना कर नाबाद रह गये , 334 रन पर इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो गयी , स्टार्क ने 6 विकेट लेकर सबसे कमयाब बॉलर रहे , बोलैंड , dogget और नेसेर एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड को आल आउट करने में मदद किए |

AUS VS ENG 2nd TEST DAY 2

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की शुरु अच्छी हुई ट्रेविस हेड और जेक वेथएरअल्ड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े ट्रेविस हेड को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन उसे बड़ी पारी के तक दिल नही कर पाए और सिर्फ 33 रन बनाकर कार्स का शिकार हो गये , वेथएरअल्ड ने 77 रन की पारी को शतक में कोन्वोर्ड करने में नकाम रहे जोफ्रा ने इहोने एलबीडबल्यू कर दिया , वेथएरअल्ड 77 रन की पारी में 12 चौके और एक छका भी लगये , लाबुश्चंगे ने भी 65 रन की कमाल की पारी खेली |

इनका विकेट इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स को मिला इन्होने भी 9 चौके और एक छक्का जड़े , कप्तान स्मिथ ने 61 रन बनाये , इहोने 5 चौके दो छक्के मारे इनका विकेट कार्स को मिला ग्रीन अर्ध शतक से 5 रन से चुक गये 45 रन के निजी स्कोर पर कार्स के गेंद पर बोल्ड हो गये , कैर्री 46 रन के स्कोर पर नाबाद खड़े है , इंग्लिश 23 रन बना सके , नेसेर 15 रन के स्कोर पर नाबाद खड़े है | दुसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 378 रन बना चुकी है 44 रन की लीड ले चुकी है |

इंग्लैंड की बोलिंग की बात करे तो कार्स ने 3 विकेट लेकर दुसरे दिन सबसे सफल रहे , कप्तान स्टोक्स 2 विकेट लिए और जोफ्रा को 1 विकेट मिला |

AUS 11 ऑस्ट्रेलिया


स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जेक वेदराल्ड, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट

ENG 11 इंग्लैंड


बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *