india vs australia मैच
मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत • दूसरा T20I • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025
सीरीज़: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025
तारीख: आज 31अक्टूबर
समय: शाम 7:15 (स्थानीय), सुबह 8:15 (GMT)
टॉस: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
india vs australia प्लेइंग11
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जॉश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू क्यूनेमन, जॉश हेजलवुड।
भारत टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
india vs australia भारत की बैटिंग
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत बेहत खराब रही शुभमन गिल ने (5) रन बनाकर आउट हो गये | केवल अभिषेक शर्मा ने कमाल की 68 रन की पारी खेली जिसमे 8 चौके 2 छक्का शामिल था | भारत की और से 9 प्लेयर ने तो दहाई का आकड़ा तक नही छु पाए अंत में हर्षित ने (35) रन जोड़े | भारत की पूरी टीम केवल 125 रन पर आल आउट हो गयी |
ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की बोलिंग की जॉश हेजलवुड ने 13 रन देकर 3 विकेट लेकर सबसे सफल रहे | वही नाथन एलिस और जैवियर बार्टलेट ने दो-दो विकेट झटके | तो मार्कस स्टोइनिस ने भी एक सफलता हासिल की
india vs australia ऑस्ट्रेलिया का रन चेज
126 रन के छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत धमाकेदार करी पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े ट्रैविस हेड ने (15) बोल में (28) रन बना डाले | उनके साथी मिचेल मार्श ने तो भारत की कमर तोड़ डाली इन्होने के (26) बोल का समना किया जिसमे (46) रन बनाये | इस पारी में 4 छक्के और 2 चौके थे | जॉश इंगलिस ने भी (20) रन बनाये |ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दुसरे टी20 में चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढत बना ली
भारत की बोलिंग बुमरा,वरुण और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए
india vs australia प्लेयर ऑफ़ द मैच
जॉश हेजलवुड के कमाल की बोलिंग प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवोर्ड मिला |
india vs australia मैच हाईलाइट
भारतीय टीम 125 रन पर ही आल आउट हो गयी |
अभिषेक ने 68 रन की पारी खेली |
जॉश हेजलवुड ने कमाल की बोलिंग करते हुई सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किये |
मिचेल मार्श ने ताबा तोड़ 46 रन बनाये |
बुमरा,वरुण और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए |
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 आगे है |