RSAW vs BANW: RSAW ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की – ICC महिला वर्ल्ड कप 2025

RSAW vs BANW 2025 world cup

RSAW vs BANW के 14वे मुकाबले में साउथ अफ्रीका वीमेन ने बांग्लादेश वीमेन को 3 विकेट से हराया क्लोई ट्रायन के आल राउंडर प्रदर्शन की वजह से ये मैच साउथ अफ्रीका वीमेन जीत पाई 

RSAW vs BANW, 14वां मैच – ICC महिला वर्ल्ड कप 2025

मैच: RSAW बनाम BANW, 14वां मैच
दिनांक: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025
समय: दोपहर 3:00 बजे
स्थल: ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
टॉस: बांग्लादेश महिला टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

RSAW vs BANW दोनों टीमो का playing 11

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (Playing XI)

कैप्टन: लॉरा वोलवार्ड्ट | विकेटकीपर: सिनालो जैफ़्टा
ताजमिन ब्रिट्स, ऐनीके बोश, एनरी डर्क्सन, मरिज़ाने कप, क्लोई ट्रायन, नाडिन डी क्लर्क, मसाबाटा क्लास, टुमी सेकुखुने, नोंकुलुलेको मलबा

बांग्लादेश महिला टीम (Playing XI)

कैप्टन & विकेटकीपर: निगार सुल्ताना
रुब्या हायदर, फर्गाना होक, शारमिन अख्तर, सोभाना मोस्टरी, शोरना अख्तर, फहीमा खातून, नाहिदा अख्तर, रबया खान, रितु मोनी, मरुफा अख्तर

RSAW vs BANW पहला पारी 

बांग्लादेश वीमेन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया पारी की अच्छी शुरुआत करी पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े रुब्या हायदर (25) फर्गाना होक (30)बनाकर दोनों आउट हो गयी  तीसरे  विकेट के लिए निगार सुल्ताना और शारमिन अख्तर ने मिलकर 77 रन की साझेदारी की शारमिन अख्तर ने (50) रन की शानदार पारी खेली वही निगार सुल्ताना ने (32) सहयोग दिया उसके बाद मिडील आर्डर में आकर शोरना अख्तर ने  51 रन की नाबाद अर्धशतक पारी खेली और टीम को 232 रन के स्कोर तक ले गयी|

साउथ अफ्रीका वीमेन की ओर से 

नोंकुलुलेको मलबा ने 2विकेट हासिल की और क्लोई ट्रायन, नाडिन डी क्लर्क ने भी एक-एक विकेट झटके 

RSAW vs BANW साउथ अफ्रीका वीमेन की रन चेस

233 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका वीमेन की शुरुआत अच्छी नही रही ताजमिन ब्रिट्स ने बिना खाता खोले आउट हो गयी दुसरे विकेट के लिए लॉरा वोलवार्ड्ट ने ऐनीके बोश के साथ मिलकर (58) रन जोड़े लॉरा वोलवार्ड्ट ने (31) रन बनाकर आउट हो गयी उनके आउट होते ही मिडिलआर्डर पूरी तरफ बिखर गयी ऐनीके बोश (28) एनरी डर्क्सन (2) पर ही वापस लौट गयी सिनालो जैफ़्टा (4) रन बना सकी मरिज़ाने कप और क्लोई ट्रायन ने मिलकर पारी को सम्भला और 85 रन की पार्टनरशिप की  मरिज़ाने कप ने (56) रन की शानदार पारी खेली क्लोई ट्रायन ने भी 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली नाडिन डी क्लर्क नाबाद (37) रन की मैच जिताऊ पारी खेली 233 रन के टारगेट को साउथ अफ्रीका वीमेन ने 49.3 ओवर में चेस कर लिए इस मैच को 3 विकेट से जीतकर पॉइंट टेबल में मजबूत पकड़ बना ली 

बांग्लादेश वीमेन की ओर से 

नाहिदा अख्तर सबसे सफल रही इन्होने 2 विकेट हासिल की  

रबया खान, रितु मोनी और फहीमा खातून ने भी एक-एक विकेट लिए 

क्लोई ट्रायन के आलराउंडर प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया  

RSAW vs BANW मैच हाईलाइट 

बांग्लादेश वीमेन ने टॉस जीतकर बैटिंग लिया 

शारमिन अख्तर ने (50) रन की शानदार पारी खेली

मिडील आर्डर में आकर शोरना अख्तर ने  51 रन की नाबाद पारी खेली 

बांग्लादेश वीमेन ने 233 रन का टारगेट दिया 

मरिज़ाने कप ने (56) रन बनाई

क्लोई ट्रायन ने भी 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीका वीमेन को जीत के करीब ले गयी 

साउथ अफ्रीका वीमेन ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *