Ind vs Wi 1st Test Day 3 : भारत ने वेस्ट इंडीज को पहला टेस्ट मैच एक पारी और 140 रन से हराया जडेजा ने शतक के बाद विकेट का भी चोका लगाया मैच के हीरो भी बने
Ind vs Wi 1st Test Day 3 : भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नरेंद मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है दो दिन का खेल समाप्त हो गया है | आपको बता दे की पहले दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 162 रन पर आल आउट कर दिया था भारत ने अपनी पहले पारी में दुसरे दिन के अंत तक 448/5 बना ली थी जब तीसरे दिन का खेल शुरु हुआ तो भारत ने पारी को 448/5 पर घोषित कर दिया भारत के पास अभी भी 286 रन की बढत थी |
Ind vs Wi 1st Test Day 3 :तीसरे दिन की शुरुआत – वेस्टइंडीज की स्थिति
तीसरे दिन का खेल शुरु हुआ तो वेस्टइंडीज पहले ही 286 रन से पीछे थी ऐसे में उन्हें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन पहली पारी की तरह दोनों ओपनर 24 रन पर आउट हो गये जॉन कैंपबेल ने 14 रन और टैगेनारिन चंद्रपॉल ने सिर्फ 8 रन बना सके | ब्रैंडन किंग 5 ,व शाई होप 1 , और रोस्टन चेज ने 1 रन बनाये लंच तक 5 विकेट गिर गये सिर्फ 66 रन पर भारत की ओर से जड़ेजा ने 3 विकेट लिए सिराज और कुलदीप को भी एक-एक विकेट मिले | भारत को जीत के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है |
Ind vs Wi 1st Test Day 3 : भारत की रणनीति और जीत
Ind vs Wi 1st Test Day 3 : शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 140 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन भारत की गेंदबाजी ने उन्हें दो सत्रों के भीतर केवल 162 रन पर आउट कर दिया। मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 448/5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 286 रन की बढ़त हासिल की। भारत की ओर से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े। जडेजा अंत तक नाबाद रहे, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली।
तीसरे दिन शुरू होने से पहले ही भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी, ताकि मैच को चौथे दिन तक खिंचने न दिया जाए। भारत की रणनीति पूरी तरह सफल रही। गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को दो सत्रों के भीतर 146 रन पर समेट दिया, जिससे भारत ने पारी और 140 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में जडेजा ने 4 और सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए।
Ind vs Wi 1st Test Day 3 :
Player of the Match: रविंद्र जडेजा बने
उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों में शानदार प्रदर्शन किया।
Ind vs Wi 1st Test Day 3 : खिलाड़ियों का प्रदर्शन – हाइलाइट्स
Shubman Gill – अर्धशतक, कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन
Ravindra Jadeja – नाबाद शतक, 4 विकेट
Mohammed Siraj – 3 विकेट
KL Rahul & Dhruv Jurel – शतक
India vs West indies का अगला मैच कब और कहा खेला जायेगा
भारत बनाम वेस्ट इंडीज का अगला मैच 10 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जायेगा |
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का मैच कितने बजे स्टार्ट होगा
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का अगला मैच भरतीय समय अनुसार सुबह 9:00 से स्टार्ट हो गयेगा लेकिन टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले 9 बजे ग्राउंड में आ जायेंगे |