Asia Cup 2025 : एशिया कप सुपर फॉर गुरुवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हरा कर एशिया कप 2025 फाइनल में जगह बना ली है बता दे की भारत पहले ही जगह बन लिय है 28 सितम्बर को भारत का समना पाकिस्तान से हो भारत ने इस टूर्नामेंट में पहले दो बार हरा चुकी है | पाकिस्तान के सामने भारत की चुनौती होगी | एशिया कप के इतिहास में पहली बार है जब खिताबी मुकाबले में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम आमने सामने होगी |
Asia Cup 2025 : पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 135 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 124 रन पर रोक दिया | बांग्लादेश की और से सबसे ज्यादा रन शामिम हुसैन ने 30 रन बनाये | पाकिस्तान की ओर से शाहीन पर रौफ ने 3-3 विकेट लिए |
Asia Cup 2025 : शाहीन ने दिलाये जबरदस्त शुरुआत
Asia Cup 2025 : छोटे से टारगेट का बचाव करते हए शाहीन ने पहले ओवर में ही परवेज़ हुसैन इमाँन की बिना खाता खोले डीप मिडविकेट पर नावाज़ के हाथो कैच करा कर पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई | शानदार लय चल रहे सैफ हसन ने फहीम और रौफ के खिलाफ छका जड़कर दवाव को कम करने की कोशिश की | पाकिस्तान ने पाचवे ओवर में सैफ को रन आउट करने का मौका गवा दिया | दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गये थे और सईम का थ्रो विकेट के दूर से निकल गया। शाहीन ने हालांकि अगली ही गेंद पर तौहिद हृदय (5) को आउट कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई।
बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गये महेदी ने छक्के के साथ खाता खोला लेकिन सैफ अगले ओवर में हारिस रौफ की गेंद को सैम अयूब के हाथो में खेल गये पॉवरप्ले में बांग्लादेश 36 रन बनाकर सघर्ष कर रही थी इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान ने दोनों छोर से स्पिनर को गेंद थमाई मेहदी रन गति को बढ़ाने के चक्कर में अक्रमण शार्ट खेलने की कोशिश नावाज़ की गेंद को तलत के हाथो में थमा बैठे
शमीम ने अबरार की गेंद पर छका लगया लेकिन नुरुल हसन (16) क्रिच पर समय बिताने के बाद अयूब की गेंद को नावाज़ को कैच दे बैठे कप्तान जाकिर अली (5) बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे जिससे रन गति तेजी से बढती गयी आक्रमण बल्लेबाजी कर रहे शमीम शाहीन की गेंद पर आउट होने के बाद बांग्लादेश की उम्मीदों ने दम थोड दिया |रौफ ने 18 ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी |
Asia Cup 2025 : पाकिस्तान ने खराब शुरुआत की
Asia Cup 2025 : बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पाच रन पर अपने दो विकेट गवा दिए थे | फरहान ने (4) और अयूब ने शुन्य रन बनाकर आउट हो गये थे इसके बाद सातवे ओवर में पाकिस्तान का तीसरा विकेट फखर (13) रन के रूप में गिरा |
इसके बाद बांग्लादेश के आक्रमण गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल रूप से विकेट गिरते रहे हुसैन तलत ने (3) रन बनाकर आउट हुए | मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक (30) रन की पारी खेली | मोहम्मद नावाज़ ने 15 बोल पर 25 रन ,कप्तान अघा सलमान और शाहीन ने 19-19 रन बनाकर आउट हुए | पाकिस्तान की टीम निर्धरित 20 ओवर में 135 रन बना सकी |फहीम 14 और रौफ 3 रन बनाकर नाबाद रहे |
तस्कीन अहमद ( 28 रन पर तीन विकेट ) के अगुई में बांग्लादेश के गेंदबाजो ने शुरुआती 12 ओवेरो में शिकंजा कसा रखा लेग स्पिनर राशिद ने 18 रन देकर 2 जबकि मेहदी हसन ने 28 रन देकर विकेट लिए | अनुभवी मुस्ताफिजुर सबसे महगे रहे इन्होने 33 रन देकर 1 विकेट लिए |