Abhishek Sharma को जल्द ही odi में मिल सकता है मौका | एक मिडिया रिपोर्ट की मने तो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया से होने वाले odi में अभिषेक को मौका मिल सकता है शर्मा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था |
Abhishek Sharma के बल्ले का कमाल
एशिया कप में अपने बल्ले से कमाल मचा रहे है जल्दी ही उनका इनाम मिलने जा रहा है ऐसे ही सब सही रहा तो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया से होने वाले odi इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है टाइम्स ऑफ़ इंडिया डाट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबित अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इनका नाम स्क्वाड में आ सकता है 19 अक्टुबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरु होने वाली है
रिपोर्ट के मुताबित अभिषेक की बैटिंग से पुरी टीम मैनेजमेंट काफी खुश है इनाम के रूप में इन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है |
Abhishek Sharma की अन्तर्राष्ट्रीय करियर
Abhishek Sharma की अन्तर्राष्ट्रीय करियर की बात करे तो वह अभी सिर्फ टी20 खेलते है इन्होने पिछले साल 6 जुलाई 2024 को ज़िमाब्ब्वे के खिलाफ हरारे में डेब्यू किया था |
शर्मा ने अभी तक 22 टी20 मैच खेले है जिसमे इन्होने 22 परियो में 37.29 के औसत 783 रन बनाये है | इस दौरान 197.73 के स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 4 अर्ध शतक जड़े है | इनका सर्वाधिक स्कोर 135 है |
Abhishek Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर -4 मैच में सिर्फ 39 गेंद में 74 रन की तुफानी पारी खेली | इनकी बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था इनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवोर्ड मिला था |एशिया कप में फ़िलहाल 5 मैचों में 248 रन के साथ टॉप पर मौजूद है |
इसी बीच अभिषेक को नेट में बोलिंग करते हुए दिख रहे है |उन्हें घंटो गेंदबाजी करते देखा गया है |मुख्य कोच गंभीर के दौर में वैसे भी आलराउंडर पर जोर है इंग्लैंड दौरे पर भी इनकी छाप दिखी थी एशिया कप में दिख रहा है की शिवम् दुबे भी गेंदबाजी में हाथ अजमा रहे है और विकेटभी ले रहे है | Abhishek Sharma की बात करे तो उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 6 विकेट दर्ज है |