Pak vs Sl super 4 : एशिया कप के 15वे मैच में पाकिस्तान ने 2 ओवर रहते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से हराया तलत और नावाज़ ने खेली मैच जिताऊ पारी |
Pak vs Sl super 4 : पाकिस्तान 134 रन छोटा सा टारगेट का पीछा करने उतरी उनके ओपनर ने पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की 6वे ओवर में तीक्षणा ने तीसरे व पाचवे बोल पर दोनों ओपनर का शिकार कर लिए फरहान ने 24 ओ फखर ने 17 रन बनये अयूब 2,और सलमान ने 5 रन , हारिस 13 बनाये बेक टू बेक विकेट 5 विकेट गिर गये सिर्फ 80 रनो पर तलत और नावाज़ ने पारी को सम्भला और नाबाद 32 और 38 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाये | तीक्षणा और हसरंगा ने दो -दो चमीरा ने एक शिकार किये | पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप जितने की उमीदों पर पानी फेर दिया |
Pak vs Sl super 4 : एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आमने-सामने हैं। श्रीलंका ने ‘करो या मरो’ मैच में पाकिस्तान को 134 रनों का टारगेट दिया है।
टॉस गवाने के बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाये श्रीलंका के लिए मुश्किल हालातो में कमिंदु मेंडिस ने हाफ सेंचुरी लगाए उन्होंने 44 बोल में 50 रन बनाये जिसमे 3 चोके और 2 छके शामिल थे कप्तान अश्लंका ने 20 , करुनारातने 17 और परेरा और हसरंगा 15-15 रन का सहयोग दिया ओपनर मेंडिस और आलराउंडर शानाका ने खाता नही नही खोल पाए |
पाकिस्तान को ओर से शाहीन अफरीदी ने सबसे जादा 3 विकेट लिए रौफ और तलत ने दो- दो जबकि अबरार ने 1 विकेट हासिल किये | बता दे आज जो मैच हार गया उसके वाहर होने की चांस जादा है |
Pak vs Sl super 4 प्लेइंग 11
श्रीलंका XI: पथुम निस्संका, कुसल मेंडिस (wk), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (c), दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, चमीका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महेेश तीक्षणा, दुश्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
पाकिस्तान XI: साईम अय्यूब, साहिबजादा फरहान, फखर ज़मान, सलमान आगा (c), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (wk), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हरीस रऊफ, अबरार अहमद।
Pak vs Sl super 4 : Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi एशिया कप 2025 अपने आखरी चरण पर आ चूका है इस बीच सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका आमने सामने होगी श्रीलंका ने सुपर-4 के पहले मैच मे बांग्लादेश से हार कर आ रही है और पाकिस्तान भी इंडिया से हार कर आ रही है ये मैच दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो आज हारा वह इस एशिया कप से वाहर हो जायेगा ये मैच दोनों को जितना जरूरी है मैच के हर पल की खबर के बने रहे |
Pak vs Sl super 4 H2H इन टी20
कुल मैच 10
पाकिस्तान जीते 5
श्रीलंका जीते 5
Pak vs Sl super 4 पिच रिपोर्ट
यह शानदार लग रहा है। पिच पर खूबसूरत हरी घास है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी। नई गेंद से थोड़ी मूवमेंट मिल सकती है। ज्यादा टर्न की उम्मीद नहीं है। यहां गेंदबाज़ों को टेस्ट मैच जैसी लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करनी होगी। मैदान पर हल्की हवा चल रही है, गेंदबाज़ों को हवा के साथ गेंद फेंकनी चाहिए। स्लिप में कैचिंग का मौका बनेगा। श्रीलंका को यहां 180–190 रन बनाने होंगे ताकि स्कोर थोड़ा ऊपर-औसत माना जाए। हालांकि यह लक्ष्य पीछा करने योग्य ही रहेगा, ऐसा मानते हैं साइमन डूल।