SL VS BAN ASIA CUP : आज एशिया कप के पाचवे मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश आपस ने भिड़ेगी | श्रीलंका का पहला मैच है बांग्लादेश ने जीत के साथ एशिया कप का आगाज की थी क्या श्रीलंका जीत के साथ शुरुआत करगी या बांग्लादेश ये भी मैच जीतकर सुपर 4 के लिए एक कदम और आगे बढ़ाएगी |
लाइव स्कोर कार्ड देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहीए |
SL VS BAN ASIA CUP शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम (अबू धाबी) पिच रिपोर्ट
यहां की पिच ज्यादातर बैटिंग फ्रेंडली और थोड़ी धीमी मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, बल्लेबाज रन बनाने में ज्यादा सफल रहते हैं। सीम और स्विंग का असर कम दिखता है, जबकि स्पिन गेंदबाज मिडिल ओवर्स में मैच का रुख बदल सकते हैं। तेज आउटफील्ड की वजह से बल्लेबाजों को यहां बड़े शॉट्स लगाने में आसानी होती है।
आज का मैच विवरण – SL vs BAN : ASIA CUP 2025
- मैच: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL vs BAN )
- टूर्नामेंट: एशिया कप 2025
- तारीख: 13 सितम्बर 2025 (शनिवार)
- वेन्यू: शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
- समय (IST): शाम 7:30 बजे से
SL vs BAN: H2H
कुल मैच 21
श्रीलंका जीते 12
बांग्लादेश जीते 9
SL VS BAN ASIA CUP प्लेइंग 11
( श्रीलंका प्लेइंग xi ) Pathum Nissanka, Kusal Mendis(w), Kamil Mishara, Kusal Perera, Charith Asalanka(c), Kamindu Mendis, Dasun Shanaka, Wanindu Hasaranga, Dushmantha Chameera, Matheesha Pathirana, Nuwan Thushara
( बांग्लादेश प्लेइंग xi ) Parvez Hossain Emon, Tanzid Hasan Tamim, Litton Das(w/c), Towhid Hridoy, Jaker Ali, Shamim Hossain, Mahedi Hasan, Rishad Hossain, Tanzim Hasan Sakib, Shoriful Islam, Mustafizur Rahman
SL VS BAN ASIA CUP: SRI LANKA WON THE TOSS & ELECTED TO FIELD
SL VS BAN ASIA CUP: बांग्लादेश की खराब शुरुआत
तन्जिद हसन बिना खाता खोले हुए आउट श्रीलंका के नुवान तुषारा ने पहले ओवर में बिना रन दिए तन्जिद हसन को बोल्ड करके श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई |
SL VS BAN ASIA CUP: बांग्लादेश के गिरे 2 विकेट
एशिया कप की सबसे खराब शुरुआत कही जा सकती है | श्रीलंका के दोनों बॉलर ने बिना रन दिए बांग्लादेश की सलामी जोड़ी को वापस पवेलियन भेज दिए |
SL VS BAN ASIA CUP: बांग्लादेश का बुरा हाल गिरा तीसरा विकेट
तौहीद हृदोय के रन आउट के रूप में गिरा तीसरा विकेट
SL VS BAN ASIA CUP: पॉवरप्ले की समाप्ति
बांग्लादेश ने पॉवरप्ले में कुछ खास नही की और सस्ते में 3 विकेट गवा दिए सिर्फ 30 रन बना पाए |
6 ओवर 30/3
SL VS BAN ASIA CUP: मेहदी हसन भी रहे फेल
बांग्लादेश का गिरा चौथा विकेट वानिंदु हसरंगा ने अपने पहले ओवर में मेहदी हसन को LBW करके अपना पहला विकेट लिया |
SL VS BAN ASIA CUP: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 140 रन का लक्ष्य दिया
जाकिर और शम्मिम ने बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी को सम्भला शम्मिम ने 42* और जाकिर ने 41* रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 140 रनों तक ले गये |
SL VS BAN ASIA CUP: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरु
पाथूम और मेंडिस क्रिच पर है बांग्लादेश के लिए शोरिफुल ने पहले ओवर की शुरुआत करी |
SL VS BAN ASIA CUP: श्रीलंका की पावरप्ले समाप्त
श्रीलंका ने पॉवरप्ले में 55 रन बनाकर अच्छी शुरुआत करी | पाथुम 18* और कमिल ने 25* रन पर नाबाद है |
SL VS BAN ASIA CUP: पाथुम ने ठोकी हाफ सेंचुरी
पाथुम ने 31 बाल पर 50 रन बनाकर नाबाद क्रिच पर है पाथुम ने अपने कैरियर 16 हाफ सेंचुरी लगई | श्रीलंका को जीत के लिए 33 रन की जरूरत |
SL VS BAN ASIA CUP: बंगलादेश के हाथ से मैच फिसला
श्रीलंका ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 107 रन बना ली | पाथुम 50 और कमिल ने 34 रन पर नाबाद है | श्रीलंका को जीत के लिए 33 रन बनाने है | इन दोनों के बीच 94 रन की सझेदारी हो गयी है |
SL VS BAN ASIA CUP: मेहदी हसन ने लिए 2 back to back ओवर में दो विकेट
मेहदी हसन ने लगातार दो ओवर में पाथुम और परेरा दोनों का विकेट लिया | श्रीलंका को जीत के लिए 15 रन चहिये |
SL VS BAN ASIA CUP: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर एशिया कप की शुरुआत की |
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर एशिया कप की शुरुआत की | कमिल ने 46 और असलंका ने 10 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को6 विकेट से जीत दिलाई | श्रीलंका ने 140 रन का ल्क्षय को 14.4 ओवर में पूरा कर लिया |