India vs UAE Live score : ( भारत बनाम यूएई लाइव स्कोरकार्ड ) एशिया कप 2025 Today India vs UAE लाइव स्कोर हिंदी में एशिया कप के दुसरे मैच में भारत बनाम यूएई के बीच टकर होने वाली है आईये जानते है हर पल पल की अपडेट |
India vs UAE Live score – प्लेइंग इलेवन
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) – प्लेइंग इलेवन
मुहम्मद वसीम (कप्तान)
अलीशान शराफू
मुहम्मद जोहैब
राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर)
आसिफ खान
हर्षित कौशिक
हैदर अली
ध्रुव पाराशर
मुहम्मद रोहिद खान
जुनैद सिद्दीकी
सिमरनजीत सिंह
India vs UAE Live score प्लेइंग इलेवन
भारत (India) – प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
तिलक वर्मा
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
शिवम दुबे
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
वरुण चक्रवर्ती
India vs UAE Live score
टॉस जीतकर भारत ने बोलिंग करने का निर्णय लिया | और ये फैसला एकदम सही साबित हुआ भारत ने UAE को सिर्फ 13.1 ओवर में 57 रन पर ही समेट दिया |
भारत के और से कुलदीप ने 4 और शिवम् ने 3 बाकि सब ने एक एक विकेट लिए |
कुलदीप और शिवंम का कहर
IND vs UAE Asia Cup 2025 Live Updates
शिवम दुबे को बड़ी सफलता
UAE का हाल और खराब हो गया, भारत ने लगातार विकेट झटके।
कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी
कुलदीप ने एक ही ओवर में तीन विकेट निकालकर UAE की कमर तोड़ दी।
India vs UAE Live score भारत ने इस छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी और 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से रन चेस कर लिया | और इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया
मैन ऑफ़ द मैच
कुलदीप यादव की बेहतरीन बोलिंग की वजह से उन्हें मैच ऑफ़ द मैच का आवर्ड मिला |
मैच का key Point
कुलदीप यादव ने 9 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट ले लिए यही रहा पुरे मैच का key Point